13 जिलों में 3 दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद !

हरियाणा — सरकार ने 26 नवंबर को एक जाट संस्था द्वारा और सत्तारूढ़ भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद की दो अलग-अलग जनसभाओं के मद्देनजर 13 जिलों में अगले तीन दिनों के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. यह कदम कानून व्यवस्था के उल्लंघन की स्थिति से बचने के लिए उठाया गया है.

बता दें कि हरियाणा के अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह विभाग) एसएस प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश में कहा गया है, ‘राज्य के जिलों के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. अगले तीन दिनों के लिए यह आदेश प्रभावी रहेगा.’

दरअसल एसएस प्रसाद ने आदेश में बताया गया है कि इसमें जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिले शामिल हैं. इन जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध कराए जाने वाली सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दी जाएंगी.

झज्जर जिले में दो दिन के लिए धारा 144 भी जिले भर में लागू किया गया है.क्योंकि फरवरी 2016 में हुई जातीय हिंसा में सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान इसी जिले में हुआ था. इसी के मद्देनजर भ्रामक सूचनाओं पर शिकंजा कसने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है.

 

hariyana- mobile internet services are closed for 3 days!
Comments (0)
Add Comment