इमरान हाशमी के बेटे ने जीती कैंसर से जंग,पिछले 5 वर्षों से बीमारी से लड़ रहा था अयान

मनोरंजन डेस्क — काफी समय बाद अभिनेता इमरान हाशमी की जिंदगी से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है।दरअसल इमरान ने सोमवार को खुलासा किया कि उनके बेटे अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है. अयान को 2014 में तीन साल की उम्र में ही किडनी के दुर्लभ कैंसर से पीड़ित पाया गया था. 

इमरान हाशमी ने अयान के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “पांच साल बाद अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है. यह एक लंबा सफर था. प्रार्थनाओं और कामना के लिये आप सभी का शुक्रिया.” 

इमरान ने लिखा, “कैंसर से जूझ रहे सभी लोगों को प्यार और दुआएं, आशा और भरोसा बरकरार रहना चाहिये. आप यह जंग जीत सकते हैं.” अभिनेता ने बिलाल सिद्दीकी के साथ “द किस ऑफ लाइफ, हाऊ ए सुपरहीरो एंड माई सन डिफीटेड कैंसर’’ भी लिखी है. इस किताब में उनके बेटे के कैंसर से संघर्ष के बारे में बताया गया है.

Comments (0)
Add Comment