लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज कैबिनेट की अहम बैठक करने जा रही है। वैसे तो सत्ता परिवर्तन के बाद से योगी सरकार अब तक कई दर्जन से अधिक कैबिनेट बैठक कर चुकी है। लेकिन इस बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं।
इस बैठक की अध्यक्षत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।यह बैठक शाम को 5 बजे से राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित की जाएगी।
इन प्रस्तावों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर-
-शहीद आश्रितों को नौकरी प्रस्ताव पर
-वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट प्रस्ताव पर
-दुग्ध नीति का हो सकता है अनुमोदन
-इंडस्ट्रियल टाउनशिप पर बढ़ सकता है
-एफएआर नोएडा में वेंडर्स पालिसी का प्रस्ताव पर
-कानपुर, मेरठ, आगरा मेट्रो का संशोधित डीपीआर संशोधित डीपीआर को मिल सकती है मंजूरी
-लखनऊ में नए गांव शामिल करने का प्रस्ताव पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर
-नगर निगम में हो सकते हैं 88 नए गांव शामिल
-स्थायी लोक अदालतों के निर्माण का प्रस्ताव,
-24 जिलों में अदालतों के निर्माण का प्रस्ताव, रमाला मिल की पेराई क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव
-आबकारी विभाग के अधिनियम में संसोधन,
-अधिनियम 1910 में संसोधन का प्रस्ताव, सहकारी मिलो के गन्ना किसानों का भुगतान
-बलिया में 400 केवी के सब स्टेशन के निर्माण
-ग्रेटर नोयडा में भवन नियमावली में संसोधन