टीकाकरण अभियान में हीलाहावली पर 20 एएनएम का वेतन रोका

बहराइच–मिजिल्स रूबेला टीकाकारण अभियान में समीक्षा के दौरान चित्तौरा, मोतीपुर, नवाबगंज और जरवल क्षेत्र की स्थिति काफी खराब मिली। 

इस पर सीएमओ ने चारो विकास खंडों के बीसीपीएम के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए 20 एएनएम का वेतन रोक दिया है। सथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि जिले में चल रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की समीक्षा मंगलवार को हुई। समीक्षा के दौरान टीकाकरण के मामले में ब्लाकवार मंथन किया गया। इस दौरान विकास खंड चित्तौरा, मोतीपुर, नवाबगंज और जरवल क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में हीलाहवाली बरतने का पता चला। इस पर चारो विकास खंडों के ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेसिंग प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके साथ ही 20 एएनएम का कार्य अनुकूल नहीं मिला। 

इस पर सभी 20 एएनएम का वेतन रोक दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान किसी भी आशा की डायरी में ड्यू लिस्ट अपडेड न मिली तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में डीसीपीएम एनएचएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment