IMD का अलर्ट जारी, अगले 6 घंटे में ‘अति गंभीर चक्रवाती तूफान’ बन जाएगा Biparjoy !

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 6 घंटे में बहुत गंभीर चक्रवात बिपरजॉय (Very Severe Cyclonic Biparjoy) के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. हालांकि, राहत की बात है कि इसके गुजरात के तट से टकराने का अनुमान नहीं है. चक्रवात बिपरजॉय के पोरबंदर कोस्ट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का पूर्वानुमान जताया गया है, पर 15 जून तक गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ अगले 12 घंटे में अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बन सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ने का अनुमान है. अहमदाबाद मौसम विभाग केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है. जैसे-जैसे ये आगे की तरफ बढ़ेगा, पोर्ट सिग्नल अलर्ट इसके अनुसार बदल जाएंगे.

ये भी पढ़ें..Rubina Dilaik: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की कार का एक्सीडेंट भीषण, जानें कहां-कहां लगी चोट

पूर्वानुमान के मुताबिक, इस वक्त बिपजॉय चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और कच्छ के नलिया से 200 किमी दूर से गुजरने का अनुमान है. जहां तक मौजूदा पूर्वानुमान की बात है, बिपरजॉय के गुजरात के तट से टकराने की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि मछुआरों को अगले 5 दिन यानी 15 जून तक अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. मछली पकड़ने की सभी एक्टिविटीज को स्थगित कर दिया गया है.

मोहंती ने ये भी कहा कि चक्रवात बिपरजॉय नॉर्थ की तरफ बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे में इसकी स्पीड बदलकर उत्तर-पूर्व की तरफ होने का अनुमान है. इसके बाद, चक्रवात की दिशा उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ होगी. उन्होंने ये कहा कि गुजरात में 15 जून तक गरज के साथ बारिश पड़ने का अनुमान है. विशेष तौर पर सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके में हवा की रफ्तार तेज रहेगी.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Biparjoybiparjoy cyclone live mapbiporjoy cyclone directionbiporjoy cyclone latest newsbiporjoy cyclone locationbiporjoy cyclone news in hindibiporjoy latest newsbiporjoy live tracking appbiporjoy tracking
Comments (0)
Add Comment