पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है कोयले का अवैध कारोबार

 

बकेवर थाना क्षेत्र में चौडगरा-आगरा हाईवे पर कोयले का अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है। बकेवर- जहानाबाद हाईवे के किनारे यह कोयला चोरी से ट्रकों द्वारा उतारा जाता है और फिर इसे कांटा लगाने वाले विभिन्न स्थानों पर आर्डर के मुताबिक सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें-सलाखों के पीछे भी आस्था भारी, जेलों में गूंज रहे छठी मैया के गीत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर थाना से 3 किलोमीटर दूर बकेवर जहानाबाद हाईवे के किनारे फुटहापुल के समीप एक ढाबे के पास अवैध रूप से लगे कांटे में कोयला का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है।

जानकारी के मुताबिक थाना बकेवर पुलिस इस अवैध कोयले के कांटे से माहवारी वसूलती है। इसीलिए इस अवैध कारोबार को अनदेखी कर रही है। इस चल रहे अवैध कारोबार में रात और दिन में हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों के चालकों द्वारा चोरी से कोयला खुलेआम बेखौफ बेंच दिया जाता है। जिसे औने-पौने भाव में खरीद कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सप्लाई करते हैं।

जब कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी हाइवे के किनारे चोरी से कोयला व कबाड़ खरीदने वाले कांटो पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है और इसके लिए क्षेत्रीय थानों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

area visecoalfatehpurillegal marketnewssupplytruck
Comments (0)
Add Comment