महोबा — बुंदेलखंड की सबसे बड़ी पत्थर मंडी कहे जाने वाले कबरई में इन दिनों अवैध खनन अपने परवान चढ़ गया है। पट्टा अवधि खत्म होने के बाद भी यहाँ खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है। कल तक जो किसी और पार्टी के थे अब भाजपा नेता बन अवैध खनन कराकर मोटी मलाई खाने में जुटे है।
यह नहीं अवैध खनन की जानकारी होने के बाद भी विभाग के जुम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है।आपको बता दे कि पत्थर मंडी में लगभग एक सैकड़ा से अधिक पहाड़ो की अवधि ख़त्म हो गई है। लेकिन खादी और खाकी के गठजोड़ से अवैध खनन बदतूर लगातार जारी है।
कबरई के डहर्रा , चंद्रावल बाँध रोड ,उटिया ,गंज, गोरहरी, में खलेआम खनन जारी है। अब सवाल यह उठता है कि दिन दहाड़े हो रहे अवैध खनन की सूचना जुम्मेदार अधिकारियो को नहीं है । बीते रोज एक पहाड़ में मजदूर अवैध खनन की बलि चढ़ गया इसके बाद भी अधिकारियो की नींद नहीं खुली और कोई कार्यवाही भी नहीं की इसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनन माफिया कितने हावी है। प्रदेश में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा करने जा रही है लेकिन सरकार चुनाव के पहले जनता से किए गए वादे सबका साथ सबका विकास भूल बैठी है। तभी तो पत्थर मंडी कबरई में खनन माफिया अवैध खनन कर अपना विकास करने में लगे हुए है और सरकार इन माफियाओं पर नकेल कसने में असमर्थ लग रही है।
(रिपोर्ट-तेज प्रताप सिंह, महोबा)