पुलिस ने दो तस्करों सहित अवैध असलहों का जखीरा किया बरामद

फर्रूखाबाद–फर्रुखाबाद शहर कोतबाली व स्वाट टीम पुलिस ने अवैध तमंचों के जखीरों सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाल देबेन्द्र दुबे ने थाना कमालगंज के ग्राम नसरतपुर निवासी कलीम खां पुत्र मुख्तयार अली एवं ग्राम देवधरापुर निवासी महराम पुत्र उधम सिंह को पुलिस ने शहर के सातनपुर मंडी से गिरफ्तार किया पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम ने इन दो शातिर युवकों की सातनपुर मंडी के पास घेराबंदी करके गिरफ्तारी की। जिनके पास 315 बोर के 7 तथा 12 बोर के तीन तमंचे एवं दो कारतूस बरामद हुए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह थाना कम्पिल के ग्राम सिरसा निवासी भूरे से 2 हजार में तमंचा खरीद कर लाते हैं जिसको वह ढाई व तीन हजार रुपये तक में बेचते हैं। एसपी ने बताया की भूरे को गिरफ्तार कर उससे शस्त्रों के बारे में जानकारी की जाएगी पता चला है कि जनपद कासगंज के ग्राम भरगैन से तमंचों की आपूर्ति होती है।

एसपी ने बताया कि जिले की अपराधिक घटनाओं में तमंचे का प्रयोग किए जाने पर तमंचों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया था इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शस्त्रों की आमद को बंद कराया जाएगा

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

illegal materials
Comments (0)
Add Comment