फर्रूखाबाद–जिले दीपावली त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।जिसकी कीमत लाखो में है।
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राकेश सिंह और स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव लखुरियाई आवकारी टीम के साथ छापा मारकर 120 पेटी देशी शराब सहित उसको बनाने वाले उपकरण बरामद किए है।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग चार लाख है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त धर्मवीर पुत्र वेदराम ने पूछताछ में बताया कि उसके पास दो सरकारी देशी शराब के ठेके है।हरियाणा ने एल्कोहल लाकर यहां पर रैपर लगाकर पैकिंग करता था।उसने कहा कि जिला एटा निबासी इस्लाम के साथ मिलकर यह अवैध शराब का कारोबार करते थे।यह शराब अपने सरकारी ठेको के साथ अन्य शराब के ठेको पर सप्लाई किया करते थे।
इस अभियान में 5760 पौआ शराब,रैपर,होलोग्राम,स्प्रीट, उपकरण,के साथ 800 कार बरामद की है।अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम सिपाही राजवीर सिंह,सुनील दुवे,सचेन्द्र सिंह,जतिन त्रिपाठी,निशांत कुमार,अजय तोमर,रवि कुमार,अनुज तिवारी,ललित कुमार,नवनीत कुमार,सुजीत सिंह,नरेंद्र सिंह,कोतवाली मोहम्दाबाद से दरोगा राजेश कुमार,संजय सिंह,अमित शर्मा,सिपाही राजेन्द्र,आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर संजय गुप्ता,शरद कुमार,सिपाही श्यामवरण,सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)