यूपी के प्रतापगढ़ में गौशाला आड़ में चल रही शराब की अवैध फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ हुआ है। हथिगवां थाने की पुलिस ने नौबस्ता स्थित गौशाला से 10 करोड़ की शराब, केमिकल व उपकरण बरामद किए है।
दरअसल जिले में लगातार हो रही जहरीली शराब से मौतों और करोड़ों रुपयों के राजस्व की हानि के बाद जागा पुलिस महकमा तो पिछले 24 घण्टे से चालू कार्यवाई में दोपहर तक कई ठिकानों से भारी मात्रा में प्रचलित ब्रांड की शराब, केमिकल और उपकरण बरामद होता रहा।
ये भी पढ़ें..यूपीः मिस इंडिया की रनरअप दीक्षा सिंह लड़ेंगी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव…
10 करोड़ की शराब बरामद…
लेकिन शुक्रवार को आईजी कवींद्र प्रताप की अगुआई में दोपहर बाद हथिगवां के नौबस्ता में बड़ी कार्यवाई में 10 करोड़ की शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, शीशी, ढक्कन पैकिंग मशीन, बारकोड और OP केमिकल से भरे ड्रम जमीन के नीचे दबे हुए, भूसे और पुवाल के ढेर से बरामद हुए। ये फैक्ट्री गुड्डू सिंह एंड कम्पनी की बताई जा रही है इस काम में सुधाकर सिंह पार्टनर बताया जा रहा है।
आईजी ने दोपहर में बड़े प्रभवशाली व्यक्ति की भी बात कही थी जिसके निहितार्थ निकलने में फिलहाल समय लगेगा। दोपहर से देर रात तक कार्यवाई जारी है, इस बीच एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुच गए उन्होंने बीट दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया तो वही पूर्व थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी की भी जांच इसलिए किये जाने की बात कही क्योंकि उनके समय मे ही ये धंधा फलता फूलता रहा।
खंगाली जाएगी अफसरों की भी कॉल डिटेल
हालांकि अफसरों की भी कॉल डिटेल खंगाल कर भूमिका सुनिश्चित होने पर कार्यवाई की बात कही है। यही से अन्य जिलों जहरीली शराब की आपूर्ति को मानते हुए जहां जहां शराब से मौतें हुई है सबमे मौत के मुकदमे में नाम शामिल किया जाएगा।
बड़े राज नेताओं का नाम आ सकता है सामने…
बता दें कि गुड्डू सिंह कुंडा के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” का करीबी है और पहली बार सीओ जियाउल हक हत्याकांड गुड्डू का नाम में सुर्खियों में आया था हालांकि सीबीआई ने राजा भइया के साथ ही उसे भी क्लीन चिट दे दी थी। ऐसे में किस तरह की कार्यवाई प्रभावशाली लोगों पर कर पायेगी ये तो समय बताएगा।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)