एलडीए कर्मियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं के हौसलें बुलन्द,करा रहे राजधानी में अवैध निर्माण

लखनऊ — सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली एलडीए आशियाना कानपुर रोड की आवासीय कॉलोनियों और रायबरेली रोड स्थित पीजीआई क्षेत्र के मुख्यमार्ग पर पूरी तरह से अवैध निर्माणों की गिरफ्त में हैं ।यहाँ तमाम शिकायतों और खबरों को चलाये जाने के बाद भी एलडीए कर्मियों की मिलीभगत से लगातार मानकों और नियमों की अवहेलना कर अवैध निर्माण बदस्तूर जारी हैं । 

चाहे कानपुर रोड स्थित आशियाना की पॉश कही जाने वाली कॉलोनी का मामला हो या फिर एलडीए द्वारा विकसित कॉलोनी या फिर पीजीआई क्षेत्र की रायबरेली रोड , अवैध निर्माणों की बाढ़ ने इस पूरे क्षेत्र की व्यवस्था को ही अराजकता में धकेल दिया है ।

इनमें आशियाना स्थित सेक्टर जे के भूखण्ड संख्या ए-6 पर बन रहा निर्माण , इस्टेट लिंक के बगल में बन रहा निर्माण , सेक्टर के स्थित निर्मित राजलक्ष्मी स्वीट हॉउस और बैंक्वेट हॉल , सेक्टर के में ही खज़ाना मार्केट के बगल में मंदिर के बगल में बन रहा भवन ,  फ़ीनिक्स मॉल के समीप बने शुभम टॉवर , शुक्ला टॉवर , मून लाइट गेस्ट हाऊस , सेक्टर एल में बना प्लाई का शो रूम , यूनियन बैंक वाला भवन , हार्डवेयर का शो रूम , सेक्टर जी मे बना वीएम रेस्टॉरेंट सभी इमारतें एलडीए द्वारा तय आरएएफ मानकों और नियमों को ताक पर रख कर बनाई गयीं हैं या बनाई जा रही हैं । 

यही हाल रायबरेली रोड स्थित हैबतपुर मवैया क्षेत्र का भी है जहाँ भूमाफियाओं के हौसलें इस कदर बुलन्द हैं कि वो झील पर भी पक्का निर्माण करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं और उस पर भी लगातार पक्का निर्माण कर खुलेआम पर्यावरण के साथ-साथ एनजीटी के कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे हैं । यहाँ पर कारों की वाशिंग के लिए बनाये गए वर्कशॉप की आड़ में झील को पाटकर उसपर पक्का निर्माण हो रहा है वहीं उसी के बगल में और श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी के बगल में भी अवैध व्यवसायिक निर्माण लगातार जारी है ।

सूत्रों की माने तो इन क्षेत्रों में कोई भी अवैध निर्माण बिना एलडीए कर्मियों की सहमति और मिलीभगत के बिना मुमकिन नहीं है और अपने निजी लाभ के लिए कुछ भ्रष्ट एलडीए कर्मी पूरे क्षेत्र को अवैध निर्माण की अराजकता में झोंक रहे है ।

रिपोर्ट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 

Comments (0)
Add Comment