यहां चल रहा है अवैध निर्माण का अजब खेल !

अलीगढ़–अलीगढ एडीए में अवैध निर्माण के नाम पर अजब खेल चल रहा है। देहलीगेट थाना क्षैत्र के जलालपुर मेलरोज बाईपास पर शिवकुमार सिंह का तीन सौ वर्ग गज का मकान बना हुआ। इसमें तीन दुकानें भी बनी हुई है।

फौज वालो को देने के लिए उसने वर्ष 1998में ग्राम पंचायत में होने पर ब्लाक से नक्शा पास कराया था।सडक सीसी बनने से उसका मकान नीचा पड गया।इसको ऊंचा कराने का काम करा रहा था।इस दौरान एडीए के जेई सिराज आया और उसने कहा कि बिना हमारी मर्जी के मरम्मत क्यों करा रहे हेा।उसने 60हजार रुपये मांगे तो शिवकुमार ने मना कर दिया।इस पर जेई ने नया निर्माण कराने और नक्शा पास नहीं होने की रिपोर्ट दी।एडीए ने इस पर उसे तीन नेाटिस दिये ओर मकान सील करने को कहा,इस सम्बंध में शिवकुमार ने नक्शा जमा करते हुए सभी नोटिसों का जबाब दिया।लेकिन इसका निस्तारण नहीं कर तरीखें डालकर परेशान कर रहे है।उसने वीडियों बनाई जिसमें एई फाइल दबाने ,रिश्वत प्यार से लेने और उपने इंजीनियर का बचाने की बात कर रहे है।इसकी शिकायत एडीए की वीसी से की। वह जांच कराने की बात कर रही है।वह एडीए के चक्कर लगाकर थक गया है ओर परेशान है।

एडीए की वीसी का कहना हे कि नक्शा1998 का ग्राम पंचायत का है,जबकि एडीए का 1981मंे गठन हो गया था।नया निर्माण हो रहा था।इस पर नोटिस दिया।शिकायत की जांच कराई जिसमें नया मकान बनाने की रिपोर्ट आई है।वीडियों के मामले की भी जांच कराई जा रही है।जांच में देाषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment