वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मिलजुल कर ही हराया जा सकता है। इसीलिए सभी लोग सावधानी बरते, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का नियम से पालन करे। यह बात झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल ने कोरोना संक्रमित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कही।
यह भी पढ़ें-स्कूल फीस को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
जिले के पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी झांसी रेंज के आईजी सुभाष बघेल वीकली लॉकडाउन का निरीक्षण करने के लिये जालौन के उरई आए हुए थे। जहां उन्होंने वीकली लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया, साथ ही कहा सभी लोग मिल जुल कर ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कंटेंटमेंट जॉन का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
वहीं टॉप टेन अपराधियों के बारे में पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी टॉप टेन अपराधी हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाये, यही पुलिस विभाग की प्रथम प्राथमिकता है। इस दौरान जालौन के एसपी डॉक्टर सतीश कुमार, एएसपी डॉ अवधेश सिंह मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)