अब सड़क पर हॉर्न बजाया तो पुलिस चालान कटने के बजाए देगी गुलाब 

 

गाजियाबाद — उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस नयी मुहिम शुरु करने जा रही है. अगर दो दिन बाद किसी ने रोड पर हॉर्न बजाया तो उसके हाथों में गुलाब का फूल दे दिया जाएगा. यह मुहिम स्वामी दीपांकर ने शुरू की है.इस मुहिम में गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस भी शामिल होगी.

 

दरअसल ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर स्वामी दीपांकर ने इस मुहिम का खाका तैयार किया है. इस मुहिम का नाम ‘से नो टू नॉइस’ रखा गया है. मुहिम की शुरुआत पर गायक और अभिनेता सोनू निगम, शाजिया इल्मी और कई चर्चित चेहरे  भी नजर आने वाले हैं.

जिसमें पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी शामिल होंगे.वहीं गाजियाबाद के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पहले भी चालान काटे जाते रहे हैं, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में यह मुहिम लोगों की जागरूकता के लिए एक अच्छा कदम होगी. इस अभियान में पुलिस भी भूमिका रहेगी.

 

 

Comments (0)
Add Comment