‘अपनी सरकार बनी तो मेरा रुपया चलेगा; गाँधी वाला नहीं’ -भरत गांधी

फर्रुखाबाद–यदि मेरी सरकार बनी तो अपने फोटो वाले नोट चलवाऊंगा।भारत सरकार के खजाने में जो रुपया है,उसको खर्च करने के जनता को अधिकार देना चाहिए। यह कहना है भरत गांधी का । शहर के एक गेस्ट हाउस में एक वोटर पार्टी की रैली का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत गांधी का कार्यक्रम लगने पर सैकड़ों की संख्या में लोग रैली में पहुंचे। श्री गांधी निर्धारित आयु के बाद मतदाताओं को पेंशन देने की वकालत कर रहे हैं।उन्होंने सरकार को वोटर को 6 हजार रुपये देना चाहिए। यदि मेरी सरकार बनी तो अपने फोटो वाले नोट चलवाऊंगा।

भारत सरकार के खजाने में जो रुपया है।उसको खर्च करने के जनता को अधिकार देना चाहिए। सरकार केवल कानून बनाने का काम करे।उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि मोदी और योगी ने मेरी और राहुल गांधी का विवाह नही होने दिया।उनका कहना था कि कोई भी सरकार हो वोट लेने के लिए लंबे चौड़े भाषण देते है लेकिन उनको कोई भी नेता निभाता नही है। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment