लखनऊ– यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद से ही पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर है, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव की सोच सभी से अलग है। दरअसल मैनपुरी के करहल में एक विवाह समारोह में आए शिवपाल यादव ने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है।
अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो मैं भी विधानसभा चुनाव नहीं जीतता। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। ईवीएम से छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं है। सबूत हों तो ही इस संबंध में बात की जा सकती है।
उन्होंने सपा की करारी हार पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रत्याशी उतारे उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अखिलेश के नेतृत्व में विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में भी मिली हार के सवाल को उन्होंने टाल दिया और कहा कि इस सवाल का जवाब अखिलेश से ही पूछा जाए। शिवपाल ने ये भी कहा कि निकाय चुनाव में उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।