खुले में शौच करते पकड़े गए तो देना होगा 500 रुपये जुर्माना !

न्यूज डेस्क — अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते पाया जाता है तो उसे अब 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. राज्य सरकार के नये नियमों में यह बात कही गई है.इस नए नियमों के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने, थूकने और मूत्र त्याग करने पर भी जुर्माना की दरें तय की हैं.

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने नगर निगमों और परिषदों को तत्काल प्रभाव से लोगों और संस्थानों पर जुर्माना लगाने का निर्देश जारी कर दिया है. नगर निकायों के लिये ए, बी, सी और डी कैटगरी के लिये जुर्माना समान है.शासकीय निर्णय (जीआर) में कहा गया है कि अब से कोई व्यक्ति या संस्थान कचरा, गंदगी या अपशिष्ट सामग्री सड़कों और राजमार्गों पर फेंकने का दोषी पाया जाता है तो उसे 150 से 180 रुपये का जुर्माना अदा करना होगा.‘गंदा’ शब्द में सभी तरह के अपशिष्ट चीज़ें शामिल हैं. 

बता दें कि दस्तावेज में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थल पर मूत्र त्याग करते पाए जाने पर 100 से 200 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा जबकि खुले में शौच करते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर कोई थूकते हुए भी पाया जाएगा तो उसपर 100 से 150 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा

Comments (0)
Add Comment