‘कोई भी प्रत्याशी शराब-रुपये बांटता दिखाई दे तो तुरंत दें सूचना’: वेंकटेश्वर लू

जालौन– कोई भी चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी सीधी शिकायत पोर्टल पर की जा सकती है। इसके अलावा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी या पार्टी का कार्यकर्ता शराब-रुपये बंटता दिखाई दे तो उनकी फोटो और वीडियो सी-विजिल पर अपलोड करके शिकायत करे। 

जिससे उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके। यह बात यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेकटेश्वर लू ने शनिवार को जालौन के उरई में पत्रकारों से बात करते हुये कही। वह यहाँ जिला प्रशासन द्वारा कराये गये मतदाता जागरूकता महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए आये थे। एडीआर के मामले में बोलते मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि नामांकन होने के बाद से ही प्रत्याशी और पार्टी को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मतदान के 48 घंटे पहले अपना आपराधिक विवरण पब्लिश कराना होगा। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पीआईएल पर हुआ है। 

इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने 10 हजार पौधो का रोपण जिला प्रशासन की मदद से कराया। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इंद्रा स्टेडियम में लगाये गये मतदाता जागरूकता महोत्सव का निरीक्षण किया जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया था।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )

Comments (0)
Add Comment