कानपुर — ICSE यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन में 12वीं (आईएससी) का पास पर्सेंटेज 96.21% और 10वीं (आईसीएसई) का 98.51% रहा। 12वीं में 7 स्टूडेंट्स 99.50% के साथ देश और विदेश में टॉपर रहे। वहीं, 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मैरी आईसीएसई स्कूल के स्वयं दास ने 99.40% के साथ इंडिया टॉप किया है।
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।वहीं स्कूल कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी (कानपुर) में आईसीएसई का पहली बार बोर्ड एग्जाम हुआ, जिसमे सभी बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए तथा सनी दास (95.2%), प्रबल सिंह (93.6%) और अनुष्का शुक्ला (87%) प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र है, जिन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया। सनी दास ने गणित में 100 अंक प्राप्त किये I बोर्ड परीक्षा में सम्लित कुल बच्चों में से 75 प्रतिशत बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये है I स्कूल का 100 प्रतिशत 1st डिवीज़न रिजल्ट आया है I
वहीं स्कूल के चेयरमैन श्री राजनारायण द्विवेदी जी ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी, और आगे इससे भी ज्यादा मेहनत करके अच्छा रिजल्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया।जबकि स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी ने बताया कि ये हमारे बोर्ड एग्जाम का प्रथम वर्ष था, आने वाले समय मे हम और बेहतर शिक्षा देंगे और बच्चों का इससे भी अच्छा रिजल्ट आएगा।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाजपेयी जी ने बताया कि इस वर्ष से नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके बच्चों को उच्चतम श्रेणी की शिक्षा दी जाएगी। जिससे आने वाले समय मे बच्चे और प्रगति करे।बता दें कि देश और विदेश में 1,83,387 स्टूडेंट्स ने 10वीं और 80,880 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया था।
(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा)