भारत में 24 लोगों की जांच में मिलता है एक कोरोना पॉजिटिव, 5 लाख रैपिड टेस्ट किट्स आए: ICMR

दिल्ली– केंद्र सरकार ने जांट किट्स या जांच में कमी को फिर से खारिज किया है। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि भारत में 24 लोगों की जांच करने पर एक पॉजिटिव मरीज मिल रहा है, जबकि जापान में औसतन 11 लोगों की जांच में 1 संक्रमित मिल रहा है।

इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और यूके में 3.1 सैंपल जांच में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। इसलिए भारत में बहुत अधिक जांच बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है और दूसरे देशों से टेस्ट और जनसंख्या अनुपात की तुलना ठीक नहीं है।

ICMR के डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि देश में कोरोना टेस्ट किट्स अभी 8 सप्ताह के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि कल तक देश में 2,90,401 लोगों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 30 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में एक शिफ्ट में 42 हजार और दो शिफ्ट में प्रतिदिन 78 हजार सैंपल जांच की क्षमता है।

5 लाख किट्स आए-

गंगाखेडकर ने कहा कि 5 लाख नए रैपिड टेस्ट किट देश में आ गए हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल शुरुआती जांच के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल सर्विलांस के तौर पर किया जाता है। हॉटस्पॉट इलाकों में ट्रेंड को देखने के लिए इसका इस्तेमाल होगा। चाइना से आए किट्स की खराब गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल सर्विलांस के लिए होगा इसलिए, गुणवत्ता का बहुत फर्क नहीं होगा।

corona postive rapid test kitdelhiicmr
Comments (0)
Add Comment