स्पोर्ट्स डेस्क — इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय टीम को शायद अपने सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल गया है. सवाल नंबर चार का है. टीम इंडिया को लंबे समय से इस बल्लेबाजी क्रम के लिए सही खिलाड़ी की तलाश है.
मगर बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में शानदार शतक जड़कर केएल राहुल ने इस पोजिशन पर अपना दावा मजबूत कर लिया है. उन्होंने 99 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर चौथे नंबर की गुत्थी सुलझा दी है।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में केएल राहुल ने महज 6 ही रन बना सके थे और उस मैच में चोट के चलते विजय शंकर हिस्सा नहीं ले सके थे. मगर बांग्लादेश के खिलाफ विजय शंकर की टीम में मौजूदगी के बावजूद राहुल को दोबारा चौथे नंबर पर उतारे जाने का यह भी मतलब है कि टीम प्रबंधन उन्हें ही इस क्रम पर आजमाने का मन बना चुका है.
वैसे तो नंबर चार के क्रम पर उतरने की होड़ में कई खिलाड़ी हैं जिसमे विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव शामिल है.हालांकि इन सभी में विजय शंकर का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन कई विशेषज्ञ तो इस नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को उतारे जाने के पक्ष में भी हैं. खासकर यह देखते हुए कि धोनी ने अपने कैरियर की बड़ी पारियां ऊपरी क्रम पर ही खेली हैं.वहीं खुद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा तक यह बात कह चुके हैं कि अपनी कप्तानी में वह धोनी को नंबर चार पर ही बल्लेबाजी के लिए उतारते.