T20 World Cup 2024 का शेड्यूल का जारी …जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

T20 World Cup 2024 Schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका शामिल हैं।

टी20 विश्व कप 1 से 29 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 1 जून को यूएसए बनाम कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा है।

पुरुष टी20 विश्व कप में इस बार रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही है। इन सभी टीमों को चार भागों में बांटा गयाहै। सभी टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में सह-मेजबान वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा,अफगानिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी), स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, युगांडा और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।

IND vs SA: टीम इंडिया तोड़ा साउथ अफ्रीका का घमंड, डेढ़ दिन में जीता केपटाउन टेस्ट

  • ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
  • ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
  • ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
  • ग्रुप डी- श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका,नेपाल, बांग्लादेश, नीदरलैंड ।
  • 9 जून को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

बता दें कि क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शहरों में खेली जाएगी। कैरेबियन में छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच होंगे। जिसमें 26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच गयाना और 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला यानी फाइनल मैच 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा।

वहीं टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। जबकि भारत-पाकिस्तान महामुकाला 9 जून को खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।

  • 1 से 18 जून लीग स्टेज के मैच
  • 19 से 24 जून- सुपर 8 के मुकाबले
  • 26 जून- पहला सेमीफाइनल
  • 27 जून- दूसरा सेमीफाइनल
  • 29 जून- फाइनल

T20 World Cup 2024 भारत के मैच

  • 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
  • 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
  • 12 जून- भारत बनाम अमेरिका
  • 15 जून- भारत बनाम कनाडा

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

T20 World Cup 2024 DatesT20 World Cup 2024 Full ScheduleT20 World Cup 2024 List Of MatchesT20 World Cup 2024 ScheduleT20 World Cup 2024 Venuesटी20 विश्व कपटी20 विश्व कप 2024टी20 विश्व कप 2024 का पूरा शेड्यूल
Comments (0)
Add Comment