IAS Transfer: यूपी में 20 IAS अफसरों का तबादला, 12 जिलों के डीएम बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े बदलाव किए हैं। योगी सरकार के अब 20 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए। जबकि 12 जिलों के डीएम बदल डाले। शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया है।

इन जिलों के बदले गए डीएम

सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह को मुरादाबाद का डीएम बनाया गया है। इसी तरह चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को सीतापुर भेजा गया है। उन्हें सीतापुर का डीएम बनाया गया। जबकि बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया है। आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम बनाया गया है। जबकि मेधा रूपम एसीओ ग्रेटर नोएडा को डीएम कासगंज, मनीष बंसल डीएम संभल को डीएम सहारनपुर, राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास को डीएम संभल बनाया गया है।

इसके अलावा विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन तथा एआईजी पंजीयन रवीश गुप्ता को बस्ती का डीएम बनाया गया है। साथ ही अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती बनाया गया है। वह अभी तक विशेष सचिव एपीसी शाखा के पद पर तैनात थे। 2015 बैच के मधुसूदन हुल्गी को एसपीडी सर्व शिक्षा अभियान से डीएम कौशाम्बी, शिव शरण अप्पा जीएस को नगर आयुक्त कानपुर से डीएम चित्रकूट, आशीष कुमार को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहारनपुर से डीएम हाथरस बनाया गया है।

IAS Transfer: इन अधिकारियों का भी हुआ ताबदला

बस्ती के डीएम पद पर तैनात आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टांप व एआईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर भेजा गया है। मुरादाबाद के डीएम रहे मानवेंद्र सिंह को प्रभारी महानिदेशक आयुष के पद पर भेजा गया है। जबकि आईएएस सुधा वर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार, कृतिका शर्मा, राजेश कुमार राय व अर्चना वर्मा को विभिन्न विभागों में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

iasIPSup ias transfer listup ips transfer listup newsYogi Adityanathआईएएसआईपीएसयूपी आईएएस स्थानांतरण सूचीयूपी समाचारयोगी आदित्यनाथ