IAS Pooja Khedkar, नई दिल्ली: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बंगला और कार मांगने को लेकर विवादों में रहीं पूजा खेडकर अब एक व्हाट्सएप चैट को लेकर विवादों में हैं। पूजा खेडकर की जो चैट अब सामने आई है, उसमें वह पुणे कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारियों से अपने आने से पहले अपने घर, ऑफिस में बैठने की जगह और कार से जुड़ी सारी जानकारी मांगती नजर आ रही हैं।
इस मामले की शुरुआती जांच के दौरान कलेक्टर ऑफिस की ओर से ऐसे तीन स्क्रीनशॉट पेश किए गए हैं। इनमें से एक मैसेज में पूजा खेडकर खुद को अधिकारी बताती भी नजर आ रही हैं। पूजा खेडकर का जो मैसेज सामने आया है, उसमें वह पुणे कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारी से कहती हैं कि हेलो, मैं डॉ. पूजा खेडकर आईएएस हूं। मैं असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हूं। दिवासे सर ने मुझे आपका नंबर दिया है। मैं 3 जून से ज्वाइन करने जा रही हूं इसके बाद पूजा खेडकर ने अपने कार्यालय और सरकारी वाहन के बारे में जानकारी मांगी।
IAS Pooja Khedkar: कलेक्टर साहब ने की थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसके बाद पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम तबादला कर दिया गया। मुख्य सचिव ने आदेश में कहा है कि 2023 बैच की आईएएस अधिकारी वाशिम जिले में सुपर न्यूमरी असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर अपनी प्रोबेशन की बची हुई अवधि पूरी करेंगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पूजा खेडकर के पिता जो एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं, उन्होंने भी जिला कलेक्टर कार्यालय पर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाया।
UPSC में हालिस की 841वीं रैंक
बता दें कि पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) को यूपीएससी में 841वीं रैंक मिली थी। जिसके बाद उन्हें एडिशनल कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस पद पर नियुक्त होने के बाद उन्होंने कई सुविधाओं की मांग की थी। गौरतलब है कि खेडकर के पिता एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)