वाराणसी– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविदास जयंती पर बुधवार को काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बीएचयू के हेलीपैड पर उतरा। वहां से वह कार से सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे।
सीएम योगी के संत रविदास मंदिर में पहुंचते ही वहां मौजूद जनता ने हर हर महादेव का नारा लगाया। वहीं मंदिर प्रबंधन की तरफ से संत सुरेन्द्र दास ने कहा कि सीएम योगी राजा के रूप में आये है और राजा का फर्ज होता है प्रजा का ख्याल रखना। यहां सीएम योगी ने कहा कि-‘ काशी दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी और शंकर के त्रिशूल पर है और संतों की नगरी है, यहां अलग-अलग राज्य से लोग आये हैं। आस्था पर प्रहार करने वाला चकनाचूर हो जाता है, आस्था के कारण ही प्रधानमंत्री के आदेश पर आया हूं।’ सीएम योगी ने कहा सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर को तीर्थ स्थल के रूप में बनाए जाने की योजना है, जिसके लिए मैंने अपने मंत्री, स्थानीय विधायक और भाजपा प्रभारी को निर्देश भी दे दिया है।
सीएम संत रविदास की जन्मस्थली पर दर्शन-पूजन व सत्संग में शामिल होने के बाद कमिश्नरी सभागार में केंद्रीय योजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
( रिपोर्ट -बृजेन्द्र बी. यादव ,वाराणसी )