सोनभद्र — रावर्ट्सगंज संसदीय सीट के इमलीपुर में कांग्रेस की चुनावी जनसभा को हार्दिक पटेल ने पश्चिम बंगाल की घटना पर कहा कि पहले खुद का घर सम्भाले फिर दूसरे के यहां देखने व झांकने की बात करे।
भाजपा के राष्ट्रवाद के मुद्दे के सवाल पर कहा कि वह सरदार पटेल के वंशज है उनसे बड़ा राष्ट्रवादी कौन है। चुनाव परिणाम के सवाल पर कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीट जीत रही है और 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वही हार्दिक पटेल ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को जेल नही जाने दिया जाएगा तो वही 2 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के सांतवे चक्र के चक्रव्युह को तोड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने आज शाम 5 बजे तक जोरशोर से अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा करके जनता को अपने पक्ष में वोट करने ज लिए लुभाया है अब जनता किस पक्ष में वोट करती है यह तो 23 मई को ईवीएम खुलने के बाद बाद पता चल पाएगा।
शुक्रवार को सोनभद्र के रावर्ट्सगंज संसदीय इलाके के इमलीपुर गांव में जो कि पटेल बाहुल्य क्षेत्र है में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा किया। हार्दिक पटेल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने झूठे गुजरात मॉडल पर वोट मांगा और यूपी में तो मेट्रो चलती है लेकिन गुजरात मे आजतक मेट्रो नही चली। आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा किसानो की समस्या , नौजवान , महिलाओ की सुरक्षा और देश की अर्थ व्यवस्था है जिसे नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है।
चुनावी जनसभा के बाद पत्रकारों के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि छः चरणों के विटिंग के बाद साफ हो गया है कि भाजपा चुनाव हार रही है और यह नरेंद्र भाई मोदी के भाषणों से साफ साबित हो रहा है।
वही पश्चिम बंगाल की घटना पर हार्दिक पटेल ने कहा कि कही न कही अमित शाह यह कहते है कि लोकतंत्र खतरे में है यही हम पहले से ही कहते आ रहे है । अमित शाह जब हमारे ऊपर तोड़फोड़ करवाते है हमले करवाते है पहले खुद का घर सम्भाले फिर दूसरे के यहां देखने व झांकने की बात करे ।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)