एटा–जनपद एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की है और आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में थाने पहुंची विवाहिता की शिकायत पर थानेदार ने कोई कार्यवाही नहीं की, फिलहाल पीड़िता गभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
लॉक डाउन में भी जनपद एटा में अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के नगला पंडा का है, जहां एक बहसी युवक ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ बहुत मारपीट की। बेरहमी से पीटने के बाद उसके ऊपर केरोसिन डाल दिया और सिगरेट जलाते हुए पत्नी को आग के हवाले कर दिया। अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। किसी तरह विवाहिता गंभीर हालत में जलेसर थाने पहुंची, जहां थानेदार ने पीड़िता की शिकायत नहीं ली और मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
हालांकि परिजनों द्वारा और स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित विवाहिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां विवाहिता जिंदगी और मौत के बीच सांसे गिन रही है। मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जलेसर थानेदार की मनमानी कहीं ना कहीं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेदार मानी जा सकती है, अब देखना होगा क्या पुलिस के आला अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को इंसाफ दिला पाते हैं कि नही।
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)