पत्नी वियोग में पति ने की आत्महत्या

कानपुर–कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के वियोग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब रोज की तरह आज भी अनंन्त हायर सेकेंड्री स्कूल में बच्चे सुबह पढ़ाई करने पहुचे मगर स्कूल का गेट बंद मिला।

स्कूल के प्रबंधक अनुज मिश्रा का शव स्कूल के भीतर जाली से फंदे से लटकता हुआ मिला । स्कूल के अंदर शव लटकता देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुची नौबस्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के भाई  अंकित ने बताया कि उनके बड़े भाई अनुज की पत्नी की पिछले तीन महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गयी थी।जिसके बाद से ही अनुज काफी परेशान चल रहा था।

उनकी अभी एक बेटी भी है जो महज छः माह की है और शरीर से दिव्यांग भी है जिसको लेकर मानसिक रूप से परेशान थे जिसके चलते अनुज ने फांसी लगा कर जान दे दी।

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा , कानपुर )

Comments (0)
Add Comment