न्यूज डेस्क–अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान क्यार ने गोवा और महाराष्ट्र में भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है। महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान क्यार के चलते बहुत भारी बारिश हो सकती है।
गोवा में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी इतनी ही तेज बारिश होगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान क्यार कल रात 11:30 बजे रत्नागिरी के पश्चिम में लगभग 200 किलोमीटर और मुंबई के 310 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। अगले पांच दिनों में यह ओमान के तट की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। तूफान की वजह से भारी बारिश को देखते हुए पर्यटकों को गोवा में 27 अक्टूबर तक नहीं आने की सलाह जारी की गई है।