लखनऊ में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, बिजली ने भी किया परेशान

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला। रात को आए आंधी-तूफान और हल्की बारिश से शहर भर की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। शहर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं रहा, जहां रात में बिजली सप्लाई बाधित नहीं हुई हो।

बता दें कि, ग्रामीण इलाकों की तरफ पेड़ टूट कर तारों पर गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई।जिस कारण कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। वहीं लोग रात भर घरों से बाहर बिजली आने का इंतजार करते रहे। जबकि बिजली ना आने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा।

वहीं बिजली विभाग के इंजीनियरों की माने तो रात में कड़कड़ाती बिजली के डर से कर्मचारी भी बाहर निकलने से डरते रहे। लिहाजा, बिजली दुरुस्त होने में समय लगा।दरअसल तूफान से कोई नुकसान ना हो इसके चलते बिजली विभाग ने उन इलाकों की बिजली सप्लाई रोक दी जिसे इलाके पेड़ ज्यादा है। 

Comments (0)
Add Comment