फर्रुखाबाद–सुप्रीम कोर्ट द्वारा लाए गए एससी-एसटी एक्ट पर सरकार के द्वारा पुर्नयाचिका दायर करने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़को पर उतर आये। एससी-एसटी एक्ट को लेकर फ़र्रुखाबाद में सोमवार सुबह से ही आंदोलन शुरू हो गया।
लोग विभिन्न संगठनों के बैनर तले सड़कों पर उतर आए। जिले में फ़र्रुखाबाद – फतेहगढ़ हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया।दुकानदारों से जबरदस्ती दुकानों को बंद कराया गया । हद तो तब हो गयी जब एक दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना कर दिया । तब एक महिला अपनी चप्पल लेकर दुकानदार की तरफ दौड़ पड़ी । दुकानदार और महिला उसके समर्थको के बीच जमकर बवाल हुआ । जब उस महिला से पूछा गया तो उसने बताया की जो दुकान नही बंद करेगा उसे वह चप्पल से मारेगी ।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )