लखनऊ — कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पिकैडली होटल के पास स्थित एक होटल में गुरूवार दोपहर खाना खाने के लिये पहुंचे वकिलों का जत्था परोसी गयी थाली में सब्जी खराब होने की बात पर कह जमकर विवाद किया और मामला मारपीट पर पहुँच गया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को कृष्णा नगर थाने ले गई । थाने पर पँहुचे सैकड़ो वकिलों ने होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर घण्टों लामबंद रहें । स्थानीय थाने की पुलिस दोनो पक्षों की तहरीर पर लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज आधार पर मामले की जांच में जुटी है ।
मानस नगर थाना कृष्णानगर निवासी बबलू सोनी का कानपुर रोड पिकैडली होटल के पास खाने-पीने का होटल चलाते हैं । गुरूवार दोपहर लगभग 1 बजे पेशे से वकील विमल सिंह अपने वकील साथीयों अर्जुन सिंह , उमेश सिंह , सुनील दूबे , दीपक मौर्य समेत लगभग एक दर्जन वकील होटल पर पँहुचे औऱ स्पेशल थाली का आर्डर दिया । वकीलों की माने तो थाली में दी गई पनीर सब्जी खराब थी जिसे लेकर होटल मालिक व वकीलों में कहा सुनी हो गई और मामला गाली गलौज व मारपीट तक पहुँच गया तो होटल मॉलिक अपने कर्मियों संग मिलकर होटल में रखे पल्टे व कच्छूल से वार करने लगे और सोने की चैन छीन ली ।
वहीं होटल मालिक का कहना था कि वकीलों द्वारा सब्जी खराब होने की बात कहने पर सब्जी बदली जा रही थी लेकिन शराब के नशे में धुत वकील गाली गलौज देते हुये मारपीट करने लगे और गल्ले में रखा बिक्री का लगभग पांच हजार रूपये भी छीन लिया जिसकी तश्वीरें होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है । कृष्णानगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने एडवोकेट विमल सिंह व होटल मालिक बबलू सोनी की तहरीर पर मारपीट , धमकी व लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कार्यवाही में जुटी है ।
(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )