पुलिस अधीक्षक की मानवीय पहल, ठंड से ठिठुरते असहायों को पुलिस बांट रही कंबल

बहराइच– किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था को बहाल करते हुये तो आपने कई बार देखा होगा ।

लेकिन प्रदेश के जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक ने एक शानदार मानवीय पहल करते हुये जिले में पड़ रही भीषण ठंड में असहायों व गरीबो को ठंड से बचाने के लिये पुलिस अधिकारियों समेत सभी कर्मियों को निर्धन व कमजोर लोगो को गर्म कंबल देने की जिम्मेदारी देते हुये जनपद की समस्त पुलिस की गाड़ियों पर दस – दस कंबल रखवाये है । पुलिस कर्मियों ने इन गर्म कंबलों को असहाय व बुजुर्गों के देना शुरू कर दिया है ।

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि तराई में स्थित जनपद बहराइच में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है । ऐसे में तमाम ऐसे लोग भी है; जिनके पास इस ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी नही है । इसे देखकर हमने पुलिस महकमे व जनसहयोग से इनको ठंड से बचाने के लिये कंबल की व्यबस्था करते हुये जिले की सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी व डायल 100 की गाड़ियों में दस – दस कंबल रखवाये है। जिसके बाद जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें जरूरतमंदों को देने की शुरुआत भी हो चुकी है । इनके खत्म होने पर दोबारा फिर से बांटने के लिये भी पर्याप्त मात्रा में कंबलों की व्यवस्था की गयी है । जिससे कि इस भीषण ठंड में जो लोग निर्धन व असहाय है ; उन्हें राहत मिल सके ।

रिपोर्ट- अमरेन्द्र पाठक, बहराइच

Comments (0)
Add Comment