बहराइच — सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को युवती के साथ पकड़ा है। नेपाली तस्कर युवती को बेहतर नौकरी का झांसा देकर उसे खाड़ी देश बेचने के लिए ले जा रहा था।एसएसबी ने जांच के दौरान तस्कर व युवती को बरामद कर नेपाली संस्था के सुपुर्द कर दिया है। मानव तस्कर ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसका विश्वाश जीतने के बाद वो उसे बेहतर नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देश भेजने की फिराक में था ।
रुपईडीहा में स्थित सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र कुमार ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर तैनात इंस्पेक्टर रमेश कुमार की टीम आने–जाने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रही थी। एसएसबी के जवान शुक्रवार सुबह 10 बजे सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक नेपाली युवती युवक संग आता दिखायी दिया। उसे रोक कर एसएसबी जवानों ने पूछताछ की तो युवक ने पति-पत्नी होने की बात कही। लेकिन युवती के हिचकिचाने पर जवानों ने कड़ाई से पूछताछ की।
इस पर युवती ने बताया कि युवक उसे दिल्ली नौकरी के लिए ले जा रहा है। इस पर जवान युवक व युवती को कैंप कार्यालय ले गए। यहां पर कड़ाई से पूंछताछ में पता चला कि युवक नेपाली युवती को बेहतर नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले जा रहा था। दिल्ली से उसे खाड़ी देश में बेच दिया जाता। इस पर जवानों ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि बरामद युवती की पहचान नेपाल के घोड़ाही खोला तुलसीपुर निवासी संध्या नेपाली (16) पुत्री सुरजा नेपाली के रूप में हुई है।
जबकि आरोपी की पहचान सईद मियां पुत्र फुलशरीफ मियां निवासी कलंकी वार्ड नंबर 10 काठमांडू नेपाल के रूप में हुयी है। दोनों को नेपाली संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है। वहां से पुलिस कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजेगा। कमांडेंट ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को फंसाया गया। इसके बाद आरोपी उसे बेचने के लिए ले जा रहा था।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)