कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, 40 से ज्यादा घायल

घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके की है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-यूपी का एक और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुका है चुनाव

घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके की है। सुबह करीब पांच बजे 5 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कट 148 पर बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही कार एक्सप्रेसवे के नीचे खाई में जा गिरी। बस भी सड़क से उतर नीचे पहुंच गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

49 injured6 deaddouble decker busKannaujlucknow agra express wayprivateroad accident
Comments (0)
Add Comment