घरेलू सिलेंडर 93 रुपये हुआ महंगा

लखनऊ — रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता ही जा रहा है। 31 अक्टूबर को रसोई और कमर्शियल गैस की जारी नई कीमतें लोगों की कमर ही तोड़ दी। एक नवंबर से अब घरेलू सिलेंडर 93 रुपये 50 पैसे और कमर्शियल सिलेंडर 146 रुपये 50 पैसे महंगा हो गया।जुलाई 2016 में सरकार के हर महीने कीमत बढ़ाकर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने के फैसले के बाद यह सिलेंडर की कीमत में 19वीं वृद्धि है.

 अभी तब 696 रुपये में मिलने वाला 14.2 किलो का सिलेंडर अब एक नवंबर से 789 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। इसी प्रकार कमर्शियल सिलेंडर अभी तक 1243 रुपये में मिलता था, अब वह 1389 रुपये 50 पैसे में मिलेगा।बता दें कि  कीमतें बढ़ने का असर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ेगा। शायद यह पहला मौका है, जब एक साथ 93 रुपये की वृद्धि हुई हो।

ऑल इंडिया एलपीजी फेडरेशन के सचिव केपी मिश्र का कहना है, “एक नवंबर से घरेलू और कमर्शियल गैस महंगी हो जाएगी। अक्टूबर महीने तक घरेलू सिलेंडर पर 203 रुपये 10 पैसे सब्सिडी मिलती थी, एक नवंबर से 292 रुपये दो पैसे सब्सिडी मिलेगी।” उन्होंने कहा कि छह महीने पहले रसोई गैस 93 रुपये और कमर्शियल गैस 156 रुपये महंगी हुई थी। उसके बाद इस महीने इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई है।

पिछले तीन महीनो की बात करें तो रसोई गैस 141 रुपये 50 पैसे महंगी हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर 223 रुपये 50 पैसे महंगा हो गया है। एक सितंबर को घरेलू गैस 648 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर 1166.50 रुपये था, जो एक अक्टूबर को बढ़कर 696 रुपये (14.2 किलो) और 1243.00 (19 किलो) रुपये हो गया था।

 

Comments (0)
Add Comment