लखनऊ:नगर निगम द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत संक्रमण को रोके जाने हेतु प्रशासन द्वारा सील किये गये हॉट स्पॉट hotspot क्षेत्रों के अतिरिक्त नगर के समस्त 110 वार्डो में घर-घर जाकर सेनेटाईजर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें-लखनऊः 115 साल में पहली बार ‘रमजान’ में नहीं मिलेगा ‘टुंडे कबाब’ का जायका
साथ ही प्रातःकाल 08:00 बजे से समस्त हॉट स्पॉट hotspot क्षेत्रों में विशेष सेनेटाइजे़शन का कार्य युद्ध स्तर पर डेडीकेटेड वाहनों एवं हैण्डी स्प्रिन्किलिंग मशीन से कराया गया। छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत राम दास का हाता क्षेत्र में 185 भवनों, वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मोहम्मदी मस्जिद के आसपास 275 भवनों, क़ैसरबाग क्षेत्र में फूलबाग मस्जिद व नज़रबाग मस्जिद के आसपास 345 भवनों, मोहम्मदिया मस्जिद, सआदतगंज क्षेत्र में 245 भवनो, तालकटोरा क्षेत्र के अन्तर्गत पीर बक्का मस्जिद के आसपास 280 भवनों, त्रिवेणी नगर क्षेत्र में खजूर वाली मस्जिद के आसपास 115 भवनों, विजयखण्ड, गोमतीनगर क्षेत्र में 133 भवनों, इन्दिरा नगर में मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया के आसपास 171 भवनों व दुकानों एवं खुर्रम नगर में अलीना इन्क्लेव के आसपास 133 भवनों व दुकानों, हाता संगी बेग के 235 भवनों, अलहयात मस्जिद, नया पुरवा, फैजुल्लागंज क्षेत्र में 96 भवनों, अमीनाबाद मरकज मस्जिद व नजीराबाद के आसपास 550 भवनों, डालीगंज हॉस्पिटल व आसपास 52 भवनों, नये हॉट स्पॉट hotspot क्षेत्र करेहटा व आसपास के क्षेत्र में 130 भवनों, इस प्रकार कुल 2863 भवनों एवं दुकानों को सेनेटाइजे़शन कर विसंक्रमित किये जाने की कार्यवाही की गयी। नगर निगम द्वारा प्रत्येक क्षेत्र मे आवश्यकतानुसार भोजन के पाकेट भी वितरित किए गए। नगर निगम द्वारा की गयी यह कार्यवाही प्रशासन से प्राप्त होने वाले अग्रिम आदेशो के क्रम में निरन्तर की जायेगी। इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया गया।
कार्य का पर्यवेक्षण hotspot जोनवार एवं क्षेत्रवार अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता-सिविल एवं मुख्य अभियन्ता (वि0/याँ), पशु कल्याण अघिकारी, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अभियन्ता एवं जोनल अधिकारियों द्वारा किया गया।