यूपी के गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों की दीवारों को समाजवादी पार्टी के झंडे जैसा रंग दिया गया है. जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें..ढोंगी बाबा का अश्लील खेल, 4 महिलाओं का रेप कर वीडियो किया वायरल
वहीं समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बारे में आपत्ति जताई. सपा ने लिखा ‘दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!’
शौचालय में लाल और हरे रंग की लगाई टाइलें
आप तस्वीरों में देख सकते है कि शौचालयों को लाल और हरे रंग की टाइलें लगाई गई हैं. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से अब भाजपा पर हमला किया जा रहा है.
हालांकि, अभी इस मसले पर यूपी सरकार या फिर भाजपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का राजनीतिक माहौल बना हुआ है, ऐसे में इस मामले पर भी तकरार बढ़ सकती है. जबकि ट्विटर पर इस टॉयलेट के कलर को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )