लखनऊ–राजधानी लखनऊ में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला केके हॉस्पिटल एसपी ऑफिस के सामने का है, जहां पर सीआरपीएफ और आईटीबीपी का जवान अपने रिटायर्ड एयर फोर्स के पिता का इलाज कराने 8 अप्रैल को आया था।
इलाज के दौरान फौजी जवानों के पिता की मौत हो गई। फौजी जवानों का आरोप है कि डॉक्टर के स्थान पर नर्सिंग स्टाफ इलाज कर रहा था। जिसके कारण एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता हनुमान पासी की मृत्यु हो गई । इस अस्पताल का प्रबंधन पैसे और रसूख के दम पर अक्सर मरीजो के परिजनों के साथ बदसलूकी करता है। इसके बाद के के हॉस्पिटल का गेट बंद कर उनकी जमकर पिटाई की गयी। जिससे फौजी जवानों को गंभीर चोट आई हैं। जवानों का कहना है की वह देश की रक्षा कर रहे हैं , लेकिन देश के अंदर फौजी जवानों की पिटाई हो रही है।