केंद्रीय मंत्री का माया व अखिलेश पर निशाना- ‘कुम्भ में स्नान पर बयान देने वाले लोग हैं पापी’

फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले के शिलन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मायावती द्वारा पीएम मोदी द्वारा संगम तट पर डुबकी लगाये जाने पर की गयी टिप्पणी पर बड़ा बयान देते हुए कहा की प्रयागराज के कुम्भ की विदेशो में प्रशंसा हो रही है। 

जिनके राजनैतिक चस्मा चढ़ा होता है वह राजनैतिक एंगल से देखते हैं। मायावती को कहा की नांच न आवे आँगन टेढ़ा , इनकी कोई आस्था नहीं है। मायावती ने आस्था पर चोट की है। गंगा जी के प्रति संगम में प्रयागराज के प्रति जो टिप्पणी करता है तो उससे बड़ा पापी कोई नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री जी के स्नान करने पर कोई टिप्पणी करता है तो अखिलेश जी भी पापी थे जो स्नान करने गए थे। मायावती बोखलाहट में ऐसा बोल रही है।

वहीँ उन्होंने राहुल गाँधी द्वारा पूर्वांचल पूरी ताकत झोके जाने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की राहुल गाँधी किस कॉलेज में पढ़े हैं यह तो नहीं बता सकते लेकिन अभी राहुल को बहुत कुछ सीखना पड़ेगा। राहुल ने चुनाव के समय पंजाब , कर्नाटक , मध्यप्रदेश , गुजरात छत्तीसगढ़ के चुनाव में कहा था की किसानो का कर्जा माफ़ करेंगे लेकिन किसी किसान का कर्जा अब तक माफ़ नहीं हुआ। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment