पुलिस क्यूआरटी वाहन पर तैनात कर्मचारियो ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

सीतापुर–आज क्यू0आर0टी0 यू0पी0 34 जी0 0151 जब  क्यू0आर0टी0  वाहन लालबाग चौराहे पर था डयूटी पर तैनात थाना खैराबाद के आरक्षी विपेन्द्र सिंह को सुबह 09:00 बेज लालबाग चौराहे पर एक बैग पड़ा मिला

जिसे चेक करने पर बैग के अंदर 6700/- रूपये व 1 मोबाईल फोन मिला। बैंग से मोबाईल फोन पर क्यू0आर0टी0 यू0पी0 34 जी0 0151 डयूटी पर तैनात कर्मचारियो 01-152660943 विपेन्द्र सिंह थाना खैराबाद 02-का0 16280542 महक सिंह तोमर 03-का0 152661207 विष्णु कुमार गुप्ता 4-का0 162070923 इमरान खांन 5-का0चालक 960770500 कमल किशोर 6-एच0सी0पी0 812110906 फैजान मौहम्मद द्वारा उक्त मोबाईल फोन से फोन नम्बर लेकर संपर्क किया गया तो पता चला कि बैंग कैसर जहां पत्नी असरफ खान निवासी रहिमाबाद थाना खैराबाद सीतापुर का है जिसमे 6700/- रूपये व मोबाईल फोन है तथा व बैेंक से पेंशन के पैसे लेने सीतापुर लेने सीतापुर आई थी।

इस पर महिला को लालबाग चौराहे पर बुलाकर ईमानदारी का परिचय देते हुए आरक्षी विपेन्द्र कुमार व समस्त क्यू0आर0टी0 पुलिसकर्मियो  द्वारा कैसर जहां पत्नी असरफ खान को बैंग सहित 6700/- रूपये व मोबाईल फोन वापिस कर ईमानदारी की मिशाल कायम की । जिसकी रहिमाबाद खैराबाद निवासी कैसर जहां ने आरक्षी विपेन्द्र सिंह व सभी कर्मचारियो को धन्यवाद करते हुए पुलिस की ईमानदारी की भूरि भूरि प्रशंसा की।

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर )

Comments (0)
Add Comment