सोनभद्र– जिले पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बीच चोरों ने पुलिस को चुनौती देना शुरू कर दिया है। करमा थाना से सटे धौरहरा चक में बीती रात रामानन्द मौर्य के घर छत के रास्ते घुस कर चोरो ने जिन दो कमरों में घर के लोग सो रहे थे को बाहर से कुंडी बंद कर दिया।
घर के जिन दो कमरे में ताला बंद था उनका ताला तोड़ चोरो ने उसमे रखी आलमारी को तोड़ लगभग एक लाख पांच सौ रुपये के आस पास नगद, सोने के सामान में झुमका तीन स्टेप का नथिया, चार पीस कंगन, माँग टिका, झालर, अंगूठी, लाकेट और चांदी के सामान में करधनी, पैजनी, पायल, बिछुआ आदि सामान पर हाथ साफ दिया। इस घटना की घरवालों को आज सुबह उठे तो बाहर से अपने को कमरे में बंद पाया। जिस पर गृहस्वामी ने आवाज दिए तो आस पास के लोग बन्द कमरे को खोला तो लोग निकल कर देखे तो अन्य कमरों का ताला टूटा देख आवाक रह गए। गृहस्वामी ने इसकी प्रथम सूचना डायल 100 को दिए । मौके पर पहुची पुलिस जाँच करने में जुटी गयी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो का कहना था कि करमा बाजार व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन चोरी हो रही है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान उठा रहे है।
इस घटना के सम्बंध में सीओ सिटी राहुल मिश्रा का कहना है कि चोरी की घटना के सम्बंध में गृहस्वामी द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है।
(रिपोर्ट- रवि देव पांडेय, सोनभद्र )