देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं नेताओं पर कोरोना वायरस कहर बन कर टूट पड़ा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में कई नेता आ चुके है। इस बीच खबर आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमित शाह ने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी। फिलहाल अमित शाह की तबीयत ठीक है।
ये भी पढ़ें..बेडरूम में सो रहा था कपल, अचानक एक-एक कर निकले 45 कोबरा, और फिर…
अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी…
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
रविवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 51,255 रोगियों की एक दिन की सबसे अधिक रिकवरी दर्ज की, जबकि इस दौरान पिछले 24 घंटों में कुल 54,735 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 17,50,723 मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द…