13 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती…

गृह मंत्रालय जारी आदेश के मुताबिक नार्दन रेंज में तैनात जवाइंट कमिश्नर मनीष अग्रवाल को वहां से हटाकर ट्रैफिक भेजा गया है

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने 13 आइपीएस (IPS) अफसरों का तबादले का आदेश जारी किया है।

इनमें से कई दिल्ली पुलिस में तैनात हैं, जिनमें कुछ को दिल्ली से बाहर भेज दिया गया है तो कुछ को एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात कुछ आईपीएस अफसरों की दिल्ली वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें..यूपी में छह अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, देखें लिस्ट…

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला

गृह मंत्रालय जारी आदेश के मुताबिक नार्दन रेंज में तैनात जवाइंट कमिश्नर मनीष अग्रवाल को वहां से हटाकर ट्रैफिक भेजा गया है। उनकी जगह पुडुचेरी में आइजी के पद पर तैनात एसएस यादव को लगाया गया है। दादर नगर हवेली व दमन दीव में तैनात ऋषिपाल को दिल्ली बुलाकर उन्हें एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रेनिंग लगाया गया। लक्ष्य दीव में तैनात शिवेश सिंह को एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं देवेंद्र आर्या को डीसीपी सिक्योरिटी भेजा गया है। दक्षिण-पश्चिम जिले में एडिशनल डीसीपी वन तैनात इंगित प्रताप सिंह को डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जिला बनाया गया है। अंडमान एंड निकोबार में तैनात उषा रंगरानी को डीसीपी पीसीआर, डीसीपी ट्रैफिक उर्वीजा गोयल को डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा लगाया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में तैनात संजय कुमार सेन को एडिशनल डीसीपी शाहदरा, अरुणाचल प्रदेश में ही तैनात गौरी इकबाल सिंह सिद्दू को उत्तर-पश्चिम जिले का एडिशनल डीसीपी, अरुणाचल प्रदेश में तैनात विकास कुमार को डीसीपी पहली बटालियन, अरुणाचल प्रदेश में तैनात प्रशांत प्रिय गौतम को डीसीपी ट्रैफिक व मिजोरम में तैनात अमित गोयल को एडिशनल डीसीपी दक्षिण-पश्चिम लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newssuspendedtransferuttar pradeshYogi Adityanath GovernmentYogi government
Comments (0)
Add Comment