लखनऊः होली पर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

सभी जनपदों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

लखनऊः होली (Holi) पर पूरे यूपी के जनपदों में शोभा यात्रा निकलती है रंग खेलने का भी रिवाज है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर रहते है सेलिब्रेट करते है जगह जगह होली जलाई जाती है।

इस दौरान रंग फेकने को लेकर विवाद की सम्भावना बनी रहती है। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा है कि इसे हमने बहुत गम्भीरता से लिया है। सभी जनपदों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। सीएम द्वारा भी इसे लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई है जिसमे हम सभी अधिकारी शामिल रहे है।

यह भी पढ़ेंः-होली पर थाली भी बनाएं रंगीन, मिलेंगे ये फायदे

सेक्टर और जोन वाइस हम समीक्षा कर रहे है, विगत दिनों Holi में जहां जहां घटनाये सामने आई है । वहा पर रेवेन्यू और पुलिस के अधिकारी जॉइंट टीम के साथ गए हुए है। जो भी विवाद पहले हुए थे या जहां होने की उम्मीद है उन सभी जनपदों में स्थानो को कवर किया गया है। शोभा यात्रा को लेकर रुट मैप तैयार किया गया है।

बता दें कुछ जनपद ऐसे है जो संवेदनशील है जैसे मथुरा वहा पर बहुत अधिक संख्या में लोग बाहर से आते है। ऐसे 5 जनपदों में अलग से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। वो मुख्यालय को रिपोर्ट देते रहेंगे। मोबाइल, पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम साथ साथ वहां रहेगी। लोकल लोगो के साथ पुलिस अधिकारी मीटिंग कर रहे है।

सीएए और एनआरसी को लेकर जो प्रदर्शन चल रहे है इसे लेकर बहुत सारे लोग शोशल मीडिया का मिस यूज़ करते है। जिसे लेकर अधिकारी लगातार शोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।

Holisecurity
Comments (0)
Add Comment