धरती के भगवान बने गोताखोर, लगाई CM योगी से गुहार

एटा–एटा में धरती के भगवान बने गोताखोर रवेन्द्र,जुगेन्द्र और पप्पू ने जनपद एटा के आगरा रोड़ पर स्थित हिम्मतपुर हजारा नहर में एक युवक को आत्महत्या करने के से बचा लिया। 

पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के हजारा नहर का है जहाँ एक युवक थाना निधौलीकलां के नगला पोकर का रहने वाला धुर्व यादव पुत्र भूरे सिंह यादव की उसके ससुरालीजनों से विवाद हो गया था। जिसमे उसके साले ने उसके साथ मारपीट कर दी थी उसी को लेकर धुर्व ने आगरा रोड पर आकर बेइज्जती को लेकर हिम्मतपुर हजारा नहर में आकर अपना मोबाइल,आधारकार्ड नहर की पटरी पर रखकर आत्म हत्या करने के चलते उसने हाजरा नहर में छलांग लगा दी। लोगो ने नहर में कूदते हुए देखा तो लोगो ने शोर मचा दिया। तभी धरती के भगवान बने इन गोताखोर रविंद्र,जुगेन्द्र,और पप्पू ने तत्काल नहर में कूदकर उसको बचा लिया और उसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया जहा उसका अभी भी उपचार चल रहा है।

वही धरती के भगवान कहे जाने वाले इन दोनों भाइयों के सैकड़ों लोगो को बचाने के किस्से आम है, क्योकि आये दिन लोग अपने के द्वारा दिए गए जख्मों के चलते नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने आते है और वो इस गहरी हजारा नहर में डूब कर मौत को गले लगाते है लेकिन ये दोनों भाई रविन्द्र, और जुगेन्द्र सिंह मौत को भी मात दे देते है। यहाँ के स्थानीय वाशिंदे कहते हुए दिखते है कि ये धरती के भगवान है इन्होंने अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके है और नही भी इनका मिशन जारी है।

वही इन्हें के सामाजिक संगठनों व जिले के डीएम,एसएसपी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों जांबाज भाईयो को प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया है लेकिन ये दोनों भाई सम्मान पाते, पाते थक गए है क्योकि साहब खाली पेट सम्मान से नही भरता। पेट भरने के लिए ये पापी पेट के लिए कुछ और चाहिए या देना ही है तो कुछ आर्थिक मदद दे देते तो शायद मेरे परिवार का भी भरण पोषण हो जाता, या इसी नहर पर ही हमे लोगो की जान बचाने के नाम पर कोई रोजगार ही दे दो पर अफसोस कि ना तो शाशन ने सुना और न ही प्रशाशन ने सुना। बस अब आस है कि उत्तरप्रदेश सरकार उसकी सुने और उन दोनों भाइयों को कोई सरकारी जॉब दे दे जिससे उसके गरीब परिवार का गुजारा सही से हो सकें। 

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment