शिमला– हिमाचल विधानसभा चुनाव में 68 सीटों के लिए गुरुवार को सिंगल फेज में वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक 54.9% वोटिंग हुई। नतीजों का एलान 18 दिसंबर को होगा। इस चुनाव में 337 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे हैं, इनमें से 62 मौजूदा MLAs हैं। 50,25,941 वोटर्स हैं। इलेक्शन में बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार धूमल सीएम कैंडिडेट हैं, जो सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से चेहरा मौजूदा सीएम वीरभद्र सिंह हैं, जो अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार 73.4% वोटिंग हुई थी।
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, “आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।” प्रेम कुमार धूमल ने कहा, “हमने 50+ सीटें जीतने का टारगेट रखा है। लेकिन हर तबके से जिस तरह का सपोर्ट मिल रहा है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि हम 60 से ज्यादा सीटें जीत जाएंगे।” धूमल के बेटे और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “अब वक्त आ गया है। लोगों ने हिमाचल को लूटने वाली कांग्रेस को बाहर करने का मन बना लिया है। प्रदेश को धूमल जी जैसे सीनियर लीडर की जरूरत है। राज्य पर 50 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है।”