एक्सरे बैगेज इंस्पेक्शन स्कैनर मशीन से सीमा पर अब हाईटेक हुई सुरक्षा

बहराइच–एसएसबी ने सीमा पर सुरक्षा को हाईटेक बना दिया है। अब सीमा पर भारत व नेपाल से आने वाले लोगों के बैग व बक्से की जांच एक्स – रे बैगेज इंस्पेक्शन स्कैनर इनर विजन मशीन से की जाएगी।

मशीन के रंगीन सिग्नल देने पर ही यात्री दूसरे देश के लिए रवाना हो सकेंगे। मशीन की स्थापना सुरक्षा व्यवस्था और चौकस करने के लिए की गई है।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बार्डर आउटपोस्ट से संदिग्ध सामानों का आदान-प्रदान आसानी से हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर बार्डर आउट पोस्ट पर एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन स्कैनर इनर विजन मशीन लगाई गई है। इसका उद्घाटन मंगलवार देर शाम को एसएसबी के उपमहानिरीक्षक एसके सारंगी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाईटेक मशीन की स्थापना सीमा पर की गई है। अब भारत व नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों के पास मौजूद बैग, बॉक्स व अन्य सामग्री की जांच इस मशीन से की जाएगी।

उपमहानिरीक्षक ने कहा कि धातुओं की जांच भी अब आसानी से की जा सकती है। इस मशीन की स्थापना से सीमा की सुरक्षा मजबूत होगी। साथ ही माद्रक पदार्थों को भी सीमा पार करने से रोका जा सकेगा। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस अवसर पर सेनानायक अनिल कुमार गिरी, उपसेनानायक जयप्रकाश,  सहायक सेनानायक आनंद प्रकाश, शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच)

 

Comments (0)
Add Comment