फतेहपुर–यूपी के बागपत जेल में कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या के बाद प्रदेश के सभी जेलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीँ आज घटना के बाद फतेहपुर जिले के एसपी ने जेल प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा की जो भी लोग मिलाई करने आये उनके सामान व उस व्यक्ति की सघन चेकिंग की जाए।
इसके लिए उन्होंने जेल के बाहर व आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती भी जारी किया। जिसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट होते हुए मिलाई करने आये लोगों व लाये गए सामानो की सघन चेकिंग करने के बाद ही जेल में घुसने दिया जा रहा है। वहीँ इस मामले में एसपी राहुल राज का कहना है की बागपत में हुई घटना के बाद जिले के जेल को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है और जेल के आसपास पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है । जो भी लोग मिलाई करने आये उनके सामानो व व्यक्ति की सघन चेकिंग करने बाद ही जेल के अंदर जाने का परमिशन दिया जा रहा है।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)