चोरों ने बैंक में लगायी सेंध, तिजोरी नही तोड़ पाये तो उठा ले गए बंदूक

बहराइच–जिले के विसेसरगंज इलाके में स्थित बैंक में देर रात चोरों ने सुरंग बनाकर कैश पर हाथ साफ करने को धावा बोल दिया। तिजोरी न टूटने पर चोर बैंक में रक्खी बंदूक को उठा ले गये। सुबह जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद डी. आई. जी. देवीपाटन व पुलिस अधीक्षक ने बैंक का निरीक्षण करते हुये जल्द से जल्द इसमे शामिल लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये है । 

 

विसेसरगंज कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बीती रात चोरों ने जमीन के नीचे से सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि वो बैंक के स्ट्रांग रूम व तिजोरी को तोड़ने में नाकाम रहे । जिससे बैंक में रक्खा कैश सुरक्षित बच गया । लेकिन इस दौरान बैंक में रक्खी बंदूक को वो आने साथ लेकर चले गये । बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही  पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । देवीपाटन मंडल के डी आई जी अनिल राय व पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान डाग स्क्वायड की मदद लेने के साथ ही पुलिस टीम ने फिंगर प्रिंट भी लिए । 

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि देवीपाटन मंडल के डी आई जी व हमने स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण किया है । घटना को अंजाम देने वालो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर खुलासे के निर्देश दिए गए है ।

रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच 

Comments (0)
Add Comment